कार्ड उठाते ही दरवाजा बंद हुआ।
यह बात हम इस तरीके से भी कह सकते हैं-
जैसे ही कार्ड उठाया, दरवाजा बंद हो गया।
ध्यान दो कि दोनों वाक्यों में क्या अंतर है। ऐसे वाक्यों के तीन जोड़े तुम स्वयं सोचकर लिखो।
(1) जैसे ही सर ऑफिस आए, सब काम पर लग गए।
सर के ऑफिस आते ही सब काम करने लगे।
(2) जैसे ही वह ऑफिस आया, बहाने शुरू हो गए।
ऑफिस आते ही उसके बहाने शुरू हो गए।
(3) जैसे ही मैं गया, वे खेलने लग गए|
मेरे जाते ही वे खेलने में लग गए|