सागर ने रस्ता छोड़ा, परबत ने सीस झुकाया’- साहिर ने ऐसा क्यों कहा है? लिखो।


इन लाइनों से साहिर का मतलब है कि इरादे मजबूत हो तो आपके सामने पहाड़ भी झुक सकता है। यानी कि आपकी इच्छाशक्ति मजबूत हो तो आप किसी भी मुश्किल काम को आसानी से कर सकते हैं। यह पंक्तियाँ असल जिंदगी में भी सच साबित होती हैं। कई बार जीवन में ऐसा वक्त आता है कि आपको लगता है कि यह काम नहीं हो पाएगा। जब आप मन में ठान लेते हैं कि कैसे नहीं हो पाएगा और मैं करके दिखाऊंगा, तो वह काम हो जाता है। इसे ही इच्छाशक्ति कहते हैं जिसमें बहुत ताकत होती है।


2
1