अपने आसपास तुम किसे ‘साथी’ मानते हो और क्यों? इससे मिलते-जुलते कुछ और शब्द खोजकर लिखो।


मैं अपने माता-पिता और बहन को अपना साथी मानती हूं। परिवार ही ऐसा होता है जो आपका हर मुश्किल घड़ी में साथ देता है। अगर आप उनसे कुछ भी न कहो तब भी वे आपके दिल की बात आसानी से समझ जाते हैं।

साथी से मिलते-जुलते शब्द हैं- सहायक, सखा, सहचर, शुभचिंतक, मित्र, मीत आदि।


1
1