संकट के समय के लिए कौन-कौन से नंबर याद रखे जाने चाहिए? ऐसे वक्त में पुलिस, फ़ायर ब्रिगेड और डॉक्टर से तुम कैसे बात करोगे? कक्षा में करके बताओ।
संकट के समय के लिए हमें पुलिस स्टेशन, फायर ब्रिगेड, महिला सुरक्षा और एंबुलेंस के नंबर याद रखने चाहिए।
पुलिस स्टेशन का नंबर— 100
फायर ब्रिगेड का नंबर— 101
महिला सुरक्षा— 1090
एंबुलेंस का नंबर— 102
अगर कहीं चोरी या मारपीट जैसी घटना होती है तो तुरंत पुलिस को बुलाना चाहिए। उनको घटना और जगह के बारे में जानकारी देनी चाहिए। साथ ही उनसे जल्द से जल्द आने का निवेदन करना चाहिए।
इसी प्रकार अगर कहीं आग लग जाए तो फ़ायर ब्रिगेड को बुलाना चाहिए। उन्हें आग लगने की जानकारी के अलावा पता देना चाहिए। साथ ही ये भी बताना चाहिए कि आग कितनी बड़ी है।
किसी के अचानक बीमार पड़ जाने पर शीघ्र इलाज के लिए एंबुलेंस बुलानी चाहिए। उन्हें मरीज की हालत के बारे में बताते हुए पता देना चाहिए। साथ ही जल्द से जल्द पहुंचने का निवेदन करना चाहिए।
अगर किसी महिला के साथ गलत व्यवहार या बदसलूकी हो रही हो तो महिला सुरक्षा को सूचित करना चाहिए। घटना के बारे में बताते हुए उस स्थान का पता जरूर बता देना चाहिए।