पास के शहर में कोई संग्रहालय हो तो वहां जाकर पुरानी चीजें देखो। अपनी कक्षा में उस पर चर्चा करो।


लखनऊ में कई साल पहले मैं एक संग्रहालय में गई थी। वह संग्रहालय उस वक्त इमाम बाड़े के पास ही था। उस संग्रहालय में कई तरह की पेटिंग्स लगी हुई थी। उन पेटिंग्स के जरिए गुलामी की जंजीरे तोड़कर देश किस तरह आजाद हुआ यह दिखाने की कोशिश की गई थी। मैं उस वक्त बहुत छोटी थी। इस संग्रहालय को देखने के लिए मैं पेरेंट्स के साथ आई थी।


1
1