निबंध के आधार पर और अपने अनुभव के आधार पर (यदि तुम्हें लोकगीत सुनने के मौके मिले हैं तो) तुम लोकगीतों की कौन-सी विशेषताएँ बता सकते हो?
हाल ही में दीदी की शादी हुई है। मम्मी ने ढोलक बजाने वाली और लोकगीत गाने वाली कुछ महिलाओं को बुलाया था। यह महिलाएं घर पर आई और उन्होंने कई तरह के गीत गाए। तो चलिए आपको इन लोकगीतों की विशेषताएं बताते हैं-
(1) किसी भी रिश्ते पर सटीक गाना है लोकगीत में
(2) लोकगीतों के बोल दिल को छू लेने वाले होते हैं
(3) अगर ये गाने एक बार ध्यान से सुने तो आप अपने आप को उससे आसानी से जोड़ सकते हैं
(4) लोकगीत सुन रहे लोग गाने सुनकर अक्सर हंसने लगते हैं
(5) लोकगीत आपको अपनी परंपरा से जोड़े रहते हैं।