दुलारी और टुन्नू के प्रेम के पीछे उनका कलाकार मन और उनकी कला थी? यह प्रेम दुलारी को देश प्रेम तक कैसे पहुँचाता है?


टुन्नू एक सोलह साल का युवक था जबकि दुलारी एक वयस्क महिला थी| दोनों के बीच एक ही समानता थी जो उन्हें जोडती थी और जो उनके बीच में प्रेम उत्पन्न होने का कारण बनी वह समानता थी दोनों का काव्य एवं गायन के प्रति लगाव| दुलारी एवं टुन्नू दोनों ही कजली गायक थे| दुलारी एवं टुन्नू दोनों को कला से बहुत प्रेम था और एक बार कजली दंगल के दौरान उनकी मुलाक़ात हुई और उस मुकाबले में उन दोनों ने एक दूसरे के ह्रदय को भीतर तक प्रभावित किया| टुन्नू एवं दुलारी का एक दूसरे के प्रति लगाव शारीरिक न होकर कला आधारित था| दोनों ही एक दूसरे की कला का बहुत सम्मान करते थे और उनके बीच प्रेम जगाने में कला ने सेतु का कार्य किया|


8
1