क्या बाह्य दबाव केवल लेखन से जुड़ रचनाकारों को ही प्रभावित करते हैं या अन्य क्षेत्रों से जुड़े कलाकारों को भी प्रभावित करते हैं, कैसे?


बाह्य-दबाव केवल रचनाकारों को ही प्रभावित नहीं करते बल्कि अन्य क्षेत्रों से जुड़े लोगों/कलाकारों को भी प्रभावित करते हैं| शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र हो जिसमें कार्य करने वाले लोग दबाव से मुक्त हों, जैसे कि-

(क) गायक- इन पर कार्यक्रम के आयोजकों और एवं इन्हें सुनने वाले श्रोताओं का दबाव होता है|


(ख) सिनेमा में कार्य करने वाले कलाकार- इन पर कार्य करने के लिए निदेशकों एवं इनके शुभचिंतकों का दबाव रहता है|


(ग) चित्रकार और मूर्तिकार- चित्रकार एवं मुर्तिकारों पर ग्राहकों एवं उनके मालिक का दबाव रहता है|


5
1