कवि आत्मकथा लिखने से क्यों बचना चाहता है?


कवि ने अपने जीवन में ऐसी कोई ख़ास उपलब्धि हासिल नहीं कि है जिसे वह आत्मकथा के माध्यम से समाज को बता सके या समाज के सामने रखकर एक उदाहरण की तरह पेश कर सके| कवि का जीवन भी उतना सुखदायी नहीं रहा है और इसी कारण से वह अपने दुखद अनुभवों को समाज के सामने पेश नहीं करना चाहता| कवि अपनी जिंदगी के उन दुखद अनुभवों को समाज के सामने नहीं रखना चाहता और इसी कारण उसे अपनी आत्मकथा लिखने में रूचि नहीं है अथवा वह अपनी आत्मकथा लिखने से बचना चाहता है|


1
1