उज्जवल गाथा कैसे गाऊँ, मधुर चाँदनी रातों की’- कथन के माध्यम से कवि क्या कहना चाहता है?


इस कथन के माध्यम से कवि अपनी प्रेयसी के साथ गुजारे गए उन मधुर पलों के बारे में बात कर रहा है| इस कथन के माध्यम से कवि कहना चाहता है कि उसने जो मधुर पल अपनी प्रेमिका के साथ गुजारे थे, वह अब अतीत बन गया है| उस वक्त और उन स्मृतियों का अब आभास मात्र शेष है| इसीलिये उन सुखद क्षणों का वर्णन करना अथवा उन्हें अभिव्यक्त करना उसके लिए मुश्किल कार्य है| वे उसकी जिंदगी के निजी अनुभव है और उन्हें वह अपनी स्मृतियों में ही शेष रखना चाहता है सबके सामने अभिव्यक्त नहीं करना चाहता क्योंकि ऐसा करना उचित भी नहीं और वह ऐसा करना भी नहीं चाहता|


6
1