पाठ में आए उन प्रसंगों का उल्लेख कीजिए जिनसे फ़ादर बुल्के का हिंदी प्रेम प्रकट होता है?


निम्नलिखित प्रसंगों में हम हिंदी के प्रति फ़ादर का प्रेम देख सकते है

(क) उनका हिंदी से प्रेम उनके विचारो में व्यक्त होता था|


(ख) उनका हिंदी को राष्ट्रीय भाषा के रूप में देखने का सपना थाI


(ग) हिंदी जानने वालो द्वारा हिंदी की उपेक्षा उनकी चिन्ता का कारण थाI


(घ) उन्होंने अपना प्रसिद्ध अंग्रेजी-हिंदी शब्दकोश लिखाI


(ड) उन्होंने हिंदी में अपनी शिक्षा पूरी कीI


(च) उन्होंने प्रसिद्ध नाटक ब्लू बर्ड का रूपांतर हिंदी में किया|


3
1