लेखिका के बचपन के खेलों में लँगड़ी टाँग, पकड़म-पकड़ाई और काली-टीलो आदि शामिल थे। क्या आप भी यह खेल खेलते हैं। आपके परिवेश में इन खेलों के लिए कौन-से शब्द प्रचलन में हैं। इनके अतिरिक्त आप जो खेल खेलते हैं उन पर चर्चा कीजिए।


हम भी इस प्रकार के खेल खेलते हैं जैसे-लुका छुपी, कबड्डी, पिट्ठूल, गुल्ली डंडा इस प्रकार के अन्य स्थानीय खेल भी जिन्हें अधिकतर ग्रामीण परिवेश में खेला जाता है। ग्रामीण संस्कृति में आज के खेलों जैसे क्रिकेट, फुटबाल से अधिक लोकप्रिय स्थानीय खेल हैं और वर्तमान दौर में भी ग्रामीण बच्चों को स्थानीय खेलों को खेलते हुए देख सकते हैं।


12
1