निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

दीपक से किस बात का आग्रह किया जा रहा है और क्यों?


कवयित्री दीपक को प्रभु भक्ति में निरंतर जलते रहने का आग्रह करती हैं अर्थात वे कह रहीं है कि उनकी ईश्वर में आस्था निरंतर बनी रहे| वास्तव में कवयित्री दीपक रुपी मन को अपने द्वारा परोपकार रूपी कार्य कर के उसे ईश्वर भक्ति के लायक बना देना चाहती है। वह अपनी अंतरात्मा को इस प्रकार शुद्ध कर लेना चाहती है कि उसमें प्रियतम ईश्वर का वास सुनिश्चित किया जा सके। कवयित्री ईश्वर भक्ति में लीन होकर उनसे एकाकार होना चाहती है इसीलिये वे दीपक से ऐसा आग्रह कर रही है।


1
1