निम्नलिखित का भाव स्पष्ट कीजिए-

अब तो बहरहाल छोटे लड़कों की घुड़सवारी से अगर यह फारिग हो


तो उसके ऊपर बैठकर


चिडि़याँ ही अकसर करती हैं गपशप।


भाव- प्रस्तुत पंक्तियों में कवि ने स्पष्ट किया है कि यह तोप सन् 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के समय अंग्रेजी सेना द्वारा भारतीय शूरवीरों द्वारा की गयी क्रांति को कुचलने के लिए प्रयोग की गई थी। इस तोप ने 1857 के क्रान्ति के अलावा भी अन्य बहुत से युद्धों में अपना योगदान दिया था। इसने अनगिनत शूरवीरों और स्वतंत्रता सेनानियों को मार डाला था परन्तु अब यह तोप निष्क्रिय एक बाग में रखी है एवं यह अब केवल प्रदर्शन की वस्तु बनकर रह गई है। अब पहले से इसका वर्चस्व कम हो गया है| इसमें अब चिड़ियों ने घोसले बना लिए है एवं अब वह पर्यटकों के देखने व बच्चों की घुड़सवारी करने का साधन मात्र बनकर रह गई है। जिस तोप की आवाज़ किसी जमाने में अच्छे-अच्छे सूरमाओं के हौसले पस्त कर देती थी वह तोप चिडियों की गपशप सुनने को विवश है। इससे हमें यह सीख मिलती है कि कोई कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो, एक-न-एक दिन उसे धराशायी होना ही पड़ता है। समय से बलवान कोई नहीं है।


1
1