निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

इस गीत में ‘सर पर कफन बाँधना’ किस ओर संकेत करता है?


‘सर पर कफन बाँधना‘ का अर्थ है देश की रक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान करने के लिए तैयार रहना। उन्हें मौत का भय नहीं होता है। वह देश के मान-सम्मान एवं सुरक्षा की खातिर हर समय मरने-मिटने को तैयार रहता है। वे शत्रुओं का मुकाबला निडरता पूर्वक करते हैं और ऐसा करते वक्त वे अपनी जान देने से भी नहीं डरते, किसी भी प्रकार के हालातों का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं| उनके लिए उनके देश से बढ़ कर कुछ भी नहीं है। उनके देश की तरफ कोई भी क्षत्रु अगर आँख उठाकर देखेगा तो सबसे पहले उस शत्रु को देश के वीर सैनिकों का सामना करना पड़ेगा और उनसे निपटना आसान नहीं है क्योंकि वे किसी भी हालात में देश को सुरक्षा करने के लिए तत्पर हैं|


1
1