निम्नलिखित मुहावरों का अपने वाक्यों में प्रयोग कीजिए-

(क) सुध-बुध खोना


(ख) बाट जोहना


(ग) खुशी का ठिकाना ना रहना


(घ) आग बबूला होना


(ड-) आव़ाज उठाना


(क) अचानक बहुत से मेहमानों को देखकर गीता ने अपनी सुधबुध खो दी


(ख) शाम होते ही माँ अपने बच्चों की बाट जोहने लगती


(ग) आई. ए. एस. की परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर रमेश की खुशी का ठिकाना न रहा


(घ) शैतान बच्चों को देखकर अध्यापक आग बबूला हो गए


(ड-) प्रगतिशील लोगों ने हमेशा से रूढ़ियों के खिलाफ आवाज़ उठाई


2
1