‘किसी तरह आँचरहित एक ठंडा और ऊबाऊ दिन गुज़रने लगा’ वाक्य में दिन के लिए किन-किन विशेषणों का प्रयोग किया गया है? आप दिन के लिए कोई तीन विशेषण और सुझाइए।


उपर्युक्त वाक्य में दिन के लिए निम्नलिखित विशेषण का प्रयोग किया गया है-

आँचरहित, ठंडा, ऊबाऊ।


दिन के लिए अतिरिक्त विशेषण- सुदंर, शुभ, ठंडा, लंबा, नीरस, उदास, हताश, उमस भरा।


10
1