निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (25-30 शब्दों में) लिखिए-

शैलेंद्र के अनुसार कलाकार का कर्तव्य क्या है?


शैलेंद्र के अनुसार कलाकार का महत्वपूर्ण कर्तव्य है कि वह दर्शकों की रूचियों में परिष्कार करने की कोशिश करें, उनकी रूचि के स्तर को ऊँचा उठाए, लोगों में जागृति एवं संवेदंशीलता लाने का प्रयास करे| कलाकार सिर्फ और सिर्फ दर्शकों की रुचियों के अनुसार ढ़लकर स्वयं को उथला और सस्ता न करे और सिर्फ और सिर्फ व्यापरिक संभावनाओं को ध्यान में रखकर फिल्म में अभिनय और अपना किरदार न निभाए|


1
1