निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (25-30 शब्दों में) लिखिए-

फिल्म ‘श्री 420’ के गीत ‘रातों दसों दिशओं से कहेंगी अपनी कहानियाँ’ पर संगीतकार जयकिशन ने आपत्ति क्यों की?


फिल्म ‘श्री 420’ के गीत ‘रातों दसों दिशाओं से कहेंगी अपनी कहानियाँ’ पर संगीतकार जयकिशन ने आपत्ति की क्योंकि उनका मानना था कि दर्शक चार दिशाएँ तो समझते हैं लेकिन इस गाने में दस दिशाओं से संबंधित बात को वे आसानी से नहीं समझेंगे और इसीलिये दस दिशाओं शब्द को इस गाने में उपयोग नहीं किया जाना चाहिए जबकि इसकी जगह चार दिशाएँ शब्द उपयोग किया जाए| उनका मानना था की दस दिशाओं कका अर्थ साहित्यिक एवं ज्ञानी लोगों को तो होता है लेकिन जनसामान्य से हम ऐसी उम्मीद नहीं कर सकते कि वे इसका क्या अर्थ निकालेंगे| उनका मानना था कि गीत अथवा फिल्म लिखते समय यह बात ध्यान रखनी चाहिए की उसकी कथावस्तु जनसामान्य को समझ आएगी अथवा नहीं| लेकिन शैलेंद्र इस परिवर्तन के लिए तैयार नहीं हुए क्योकि वे दर्शकों की रूचि की आड़ में उन पर उथलापन थोपना नहीं चाहते थे| उनका मानना था कि कलाकार का काम होता है दर्शकों की सोच को परिष्कृत करना नाकि उनके दवाव में उथली एवं हल्की सामग्री को उनके सामने पेश करना|


1
1