निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (25-30 शब्दों में) लिखिए-

लेखक की माँ किस समय पेड़ों के पत्ते तोड़ने के लिए मना करती थीं और क्यों?


लेखक की माँ दिन छिपने या सूरज ढ़लने के बाद पेड़ों से पत्ते तोड़ने के लिए मना करती थीं। उनका कहना था कि इससे पेड़ रोते हैं और वे हमें वद्दुआ भी दे सकते हैं क्योंकि पत्ते तोड़ने से उन्हें परेशानी हो सकती है|


1
1