निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (50-60 शब्दों में) लिखिए-

आपके विचार में कौन-से ऐसे मूल्य हैं जो शाश्वत हैं? वर्तमान समय में इन मूल्यों की प्रासंगिकता स्पष्ट कीजिए।


आज व्यावहारिकता का जो स्तर है, उसमें आदर्शों का पालन नितांत आवश्यक है। व्यवहार और आदर्श दोनों का संतुलन व्यक्तिव के लिए आवश्यक है। आज की कड़ी प्रतिस्पर्धा वाली जिंदगी में अधिकतर लोगों को ऐसा लगने लगा हि की आज आदर्श बेमानी हो गए हैं और व्यावहारिकता ही हमें जीत की तरफ ले जा सकती है। लेकिन जो लोग वाकई सफलता के शिखर पर पहुँचे हैं, उनके उदाहरण से हम देख सकते हैं कि आदर्श का आज भी उतना ही महत्व है जितना पहले था।

शाश्वत मूल्य ऐसे मूल्य होते हैं जो पैराणिक समय से चले आ रहे हैं, वर्तमान में भी प्रासंगिक हैं और भविष्य में भी उतने ही प्रासंगिक रहेंगे, ऐसे मूल्य शाश्वत मूल्य कहलाते हैं|


1
1