निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (25-30 शब्दों में) लिखिए-

सवार के जाने के बाद कर्नल क्यों हक्का-बक्का रह गया?


वह सवार बड़ी ही निडरता से कर्नल के पास आया और कारतूस मांग कर चला गया। जिस सवार को वह साधारण-सा सिपाही समझ रहा था और उसकी सहायता से वह वज़ीर अली को गिरफ्रतार करने का सपना देख रहा था। जाते-जाते जब उसने अपना परिचय वजीर अली के रूप में दिया तो कर्नल को उसके साहस कि वह स्वयं अपनी जान को जोखिम में डालकर अंग्रेजों के बीच आया और अंग्रेज सेना उसे पकड़ नहीं सकी| कर्नल उसके साहस को देखकर हक्का बक्का रह गया।


1
1