निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (50-60 शब्दों में) लिखिए-

वजीर अली ने कंपनी के वकील का कत्ल क्यों किया?


वजीर अली को बनारस पहुँचाने के बाद अंग्रेजों ने उसे तीन लाख रुपए सालाना वजीफा देना शुरु किया। बीच बीच में गवर्नर जनरल उसे कलकत्ता बुलाया करता था। इससे वजीर अली नाराज था। उसने यह शिकायत कंपनी के वकील से की तो कंपनी के वकील ने उसकी शिकायत को गंभीरता से लेने के वजाय उसे बुरा भला कहा। इससे वज़ीर अली के स्वाभिमान को गहरा धक्का लगा । दूसरा वज़ीर अली कंपनी सरकार से नफरत करता था । इन दोनों कारणों के जुड़ जाने से वज़ीर अली ने वकील का कत्ल कर दिया। यही सब बातें वजीर अली के द्वारा वकील के क़त्ल के लिए जिम्मेदार थीं|


1
1