“अम्मी" शब्द पर टोपी के घरवालों की क्या प्रतिक्रिया हुई?
टोपी शुक्ला के घरवाले आधुनिक होने के साथ-साथ कट्टर हिंदू भी थे। अम्मी शब्द मुसलमानों के घर में इस्तेमाल होता है किंतु जब टोपी शुक्ला के मुख से अम्मी शब्द सुना गया तब घरवालों के होश उड़ गए। सबकी नजर टोपी पर पड़ गई क्योंकि यह उर्दू का शब्द था और टोपी हिंदू था। अम्मी शब्द पर टोपी के घरवालों की विपरीत प्रतिक्रिया हुई। उन्होने इस शब्द को म्लेच्छ शब्द कहते हुए अपना विरोध प्रदर्शित किया। उनकी परंपराओं की दीवार डोलने लगी। उनका धर्म संकट में पड़ गया। इसी शब्द के कारण उसकी दादी और माँ की लड़ाई हुई। सभी की आँखें टोपी के चेहरे पर जम गईं कि उनकी संस्कृति के विपरीत यह शब्द घर में कैसे आया। जब टोपी ने बताया कि यह उसने अपने दोस्त इफ़्फ़न के घर से सीखा है तो उसकी माँ व दादी ने उसकी खूब जमकर पिटाई की। उस दिन टोपी की बड़ी दुर्गति हुई।