‘शिक्षा बच्चों का जन्मसिद्ध अधिकार है’ इस दिशा में लेखिका के प्रयासों का उल्लेख कीजिए।


‘शिक्षा बच्चों का जन्मसिद्ध अधिकार है’ इस दिशा में लेखिका के द्वारा किये गए प्रयास कुछ इस प्रकार हैं| शादी के बाद लेखिका को कर्नाटक के छोटे से कस्बे बागनकोट में रहना पड़ा जहाँ उनके बच्चों की शिक्षा की कोई उचित व्यवस्था नहीं थी। लेखिका ने वहाँ पर स्कूल खुलवाने के लिए बिशप से प्रार्थना की परन्तु बिशप तैयार नहीं हुए।

लेखिका ने हार न मानते हुए अपनी कोशिशों तथा कुछ उत्साही लोगों की मदद से वहाँ स्कूल खोला। उसे सरकारी मान्यता दिलवाई, जिससे स्थानीय बच्चों को शिक्षा के लिए दूर न जाना पड़े।


7
1