रचना के आधार पर वाक्य-भेद बताइए तथा उपवाक्य छाँटकर उसके भी भेद लिखिए-
(क) दीवार का गिरना था कि अधमरे-से पड़े हुए सभी जानवर चेत उठे।
(ख) सहसा एक दढ़ियल आदमी, जिसकी आँखें लाल थी और मुद्रा अत्यंत कठोर, आया।
(ग) हीरा ने कहा-गया के घर से नाहक भागे।
(घ) मैं बेचूँगा, तो बिकेंगे।
(ड-) अगर वह मुझे पकड़ता तो मैं बे-मारे न छोड़ता।
(क) वाक्य भेद- मिश्र वाक्य
प्रधान वाक्य- दीवार का गिरना था
संज्ञा आश्रित उपवाक्य- अधमरे-से पड़े हुए सभी जानवर चेत उठे।
(ख) वाक्य भेद- मिश्र वाक्य
प्रधान वाक्य- सहसा एक दढ़ियल आदमी आया।
विशेषण आश्रित उपवाक्य- जिसकी आँखें लाल थीं और मुद्रा अत्यंत कठोर।
(ग) वाक्य भेद- मिश्र वाक्य
धान वाक्य- हीरा ने कहा
संज्ञा आश्रित उपवाक्य- गया के घर से नाहक भागे।
(घ) वाक्य भेद- मिश्र वाक्य
प्रधान वाक्य- बिकेंगे
क्रिया विशेषण आश्रित उपवाक्य- मैं बेचूँगा तो
(ड-) वाक्य भद- मिश्र
वाक्य प्रधान वाक्य- तो मैं बे- मारे न छोड़ता
क्रिया विशेषण आश्रित उपवाक्य-अगर वह न पकड़ता