मैना जड़ पदार्थ मकान को बचाना चाहती थी पर अंग्रेज उसे नष्ट करना चाहते थे। क्यों?


मैना जड़ पदार्थ मकान को इसलिए बचाना चाहती थी क्योंकि यह मकान उसे बहुत प्रिय था| वह मकान उसके पिता का था और इसी मकान में वह पल-बढ़कर बड़ी हुई थी एवं उसकी बहुत सारी यादें इस मकान से जुड़ी हुई थी। अंग्रेज इस मकान को इसलिए नष्ट करना चाहते थे क्योंकि यह मकान नाना साहब का था जिन्होंने कानपुर में अंग्रेजों के खिलाफ हथियार उठाए थे तथा विद्रोह का नेतृत्व किया था। वे नाना साहब को पकड़ नहीं सके और इसी कारण से अंग्रेज नाना साहब से अत्यधिक क्रोधित थे। वे नाना साहब से संबंधित हर वस्तु को नष्ट कर देना चाहते थे।


2
1