कल्पना कीजिए कि मैना के बलिदान की यह खबर आपको रेडियो पर प्रस्तुत करनी है। इन सूचनाओं के आधार पर आप एक रेडियो समाचार तैयार करें और कक्षा में भावपूर्ण शैली में पढ़ें।


यह आकाशवाणी का नोएडा चैनल है, सुबह के 9 बज रहे हैं और मैं सुरेश आ गया हूँ सुबह की सबसे ताजा ख़बरों को लेकर| आज की महत्वपूर्ण खबर मैना के बलिदान से जुड़ी हैं। आज ज्ञात हुआ कि स्वतंत्रता के प्रथम संग्राम के सेनानी नाना साहब की पुत्री मैना को कानपुर के किले में जीवित जलाकर भस्म करने की योजना। मैना को अंग्रेजी सेना के जनरल अउटरम ने नाना साहब के महल के पास से बंदी बनाया था। 6 सितंबर को हाउस ऑफ लॉर्ड्स में सर टामस की अध्यक्षता में नाना के परिवारजनों तथा संबंधियों को मार डालने का निर्दयी निर्णय लिया गया था। उनके इस बलिदान से प्रेरणा लेकर सम्पूर्ण राष्ट्र को क्रान्ति के लिए तैयार रहना चाहिए|


8
1