नीचे पाठ में से शब्द-युग्मों के कुछ उदाहरण दिए गए हैं_ जैसे- समय-असमय, अवस्था-अनावस्था
इन शब्दों में 'अ' उपसर्ग लगाकर नया शब्द बनाया गया है।
पाठ में से कुछ शब्द चुनिए और उसमें 'अ' एवं 'अन्' उपसर्ग लगाकर नए शब्द बनाइए।
'अ' उपसर्ग लगाने से बने शब्द-
निर्णय- अनिर्णय
चल- अचल
भद्र- अभद्र
हिंदी- अहिंदी
प्रचलित- अप्रचलित
स्वीकृति- अस्वीस्कृति
सहज- असहज
प्रत्यक्ष- अप्रत्यक्ष
शांत- अंशात
मूल्य- अमूल्य
कारण- अकारण
परिचय- अपरिचय
कुशल- अकुशल
स्वीकार- अस्वीकार
चैतन्य-अचैतन्य
विश्वास- अविश्वास
निश्चित- अनिश्चित
भाव- अभाव
नियमित- अनियमित
'अन्' उपसर्ग युक्त शब्द
अवस्था- अनावस्था
उपयोग- अनुपयोग
उपस्थित- अनुपस्थित
उद्देश्य- अनुद्देश्य